Close

भारती सिंह ने रखा छोटे बेटे काजू का बेहद प्यारा नाम, गोला ने किया छोटे भाई का नामकरण, कॉमेडियन ने शेयर की नामकरण सेरेमनी की तस्वीरें (Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa reveal the name of their second baby boy, Share Pics of naming ceremony)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) दूसरी बार मां बन चुकी हैं. 19 दिसंबर को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसे वो प्यार से काजू (Bharti Singh's son Kaju) बुलाती हैं. काजू एक महीने का हो चुका है और फैंस बेसब्री से भारती के छोटे बेटे की मुंहदिखाई का इंतज़ार कर रहे हैं. साथ ही उन्हें काजू के नामकरण का भी बेसब्री से इंतज़ार था. तो लीजिए फैंस के एक इंतज़ार को भारती सिंह ने खत्म कर दिया है. उन्होंने काजू का नाम रिवील (Bharti Singh reveals name of their second baby boy) कर दिया है. 

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने छोटे बेटे का धूमधाम से नामकरण किया. उन्होंने काजू के नामकरण के लिए एक ग्रैंड फंक्शन रखा था, जिसकी झलक तो उन्होंने नहीं शेयर की है, लेकिन फंक्शन की कुछ तस्वीरें शेयर करके काजू का नाम रिवील कर दिया है. 

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

भारती और हर्ष ने अपने छोटे बेटे के लिए बड़ा ही यूनीक नाम चुना है. बड़े बेटे गोला की तरह भारती और हर्ष ने अपने छोटे बेटे का नाम भी बहुत प्यारा और पारंपरिक रखा है. उन्होंने काजू का नाम यशवीर (Yashveer) रखा है. भारती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नामकरण की तीन तस्वीरें शेयर की हैं और नाम अनाउंस कर दिया है.

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

नामकरण सेरेमनी के लिए भारती और हर्ष ने घर को रेड रंग के बलून्स और बैनर से डेकोरेट किया था, जिसके बैकड्रॉप पर लिखा था 'नामकरण'. इस मौके पर भारती ने रेड कलर का सूट पहना था. मांग में सिंदूर, माथे पर लाल रंग की बड़ी सी बिंदी लगाए भारती एकदम देसी लुक में दिखाई दीं, जबकि गोला और हर्ष पर्पल रंग के कुर्ते पायजामा में ट्विनिंग करते दिखाई दिए. 

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

इस मौके पर हर्ष और भारती सिंह काजू पर प्यार लुटाते नज़र आए. एक तस्वीर में गोला भी छोटे भाई को गोद में उठाए उसे निहारते दिखा. 

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

हालांकि कुछ समय पहले ही अभिषेक कुमार ने नामकरण सेरेमनी का व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारती के बेटे का नाम रिवील कर दिया था, जिसके कुछ देर बाद ही भारती सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बेटे के नाम का खुलासा कर दिया. हालांकि बेटे का फेस उन्होंने अब भी रिवील नहीं किया है.

Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa

भारती के बेटे यशवीर के नाम का अर्थ बेहद खास होता है. यशवीर हिंदी/संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'गौरवशाली और बहादुर', यशस्वी, प्रसिद्ध, वीर, सफल. माना जाता है कि इस नाम के लोग बहादुर और तेज बुद्धि वाले होते हैं. 

बता दें कि हाल ही में 'लाफ्टर शेफ' शो के दौरान पहली बार काजू को टीवी पर दिखाया गया था. 

Share this article