Close

रुबीना दिलैक ने वीडियो शेयर कर दी गुड न्यूज, बोलीं- ‘मैं प्रेग्नेंट हूं’, फैंस ने किए कमेंट्स, क्या ये सच है या झूठ? (Rubina Dilaik Share Video, Said I Am Pregnant, Fans Commented Is it True Or False)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सज-धजकर तैयार हुई रुबीना कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हैं (I Am Pregnent). इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बहुत कन्फ्यूज हैं क्या ये गुड न्यूज सही है.

एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर अपनी लाइफ की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, चाहे वो पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ. इन्हीं सब अपडेट के बीच रुबीना दिलैक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया है.

शेयर किए इस वीडियो में रुबीना में इस गुड न्यूज की तरफ इशारा किया है कि जुड़वां बेटियों को जन्म देने के दो साल बाद वे फिर से प्रेग्नेंट है. एक्ट्रेस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसलिए एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

बुधवार को रुबीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो क्लिप की शुरुआत में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ मुड़कर मुस्कुराती हैं और कहती हैं- मैं प्रेग्नेंट हूं. इतना कहते ही वीडियो अचानक से खत्म हो जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने वीडियो में और कुछ भी जानकारी नहीं दी है. और न ही रुबीना ने इस वीडियो को अपने पति अभिनव शुक्ला को टैग किया.

इस वीडियो को देखने के बाद से फैंस कंफ्यूज है कि वीडियो में कही एक्ट्रेस की बात सच है या झूठ? कुछ लोग एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख कर इस बात पर बहस कर रहे हैं कि यह गुड न्यूज वाली ये अनाउंसमेंट असली है या फिर किसी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी का पार्ट है. कई लोग इस वीडियो को अनएक्सपेक्टेड अनाउंसमेंट मान रहे हैं.

एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस कमेंट कर सवाल कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पहले ये बताओ सच है या झूठ. दूसरे फैंस सवाल किया- मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि यह असल प्रेग्नेंसी नहीं है जिसके बारे में हम सोच रहे हैं. यह कुछ और ही है. तीसरे ने लिखा- मुझे लगता है कि यह सच नहीं है. यह कोई प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. चौथे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जरूर कोई शो आ रहा होगा?

Share this article