94 साल के दिलीप कुमार को बुधवार को डिहाइड्रेशन की प्रॉबल्म के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि डिहाइड्रेशन का असर उनके दूसरे अंगों पर पड़ने लगा था, जिसकी वजह से उन्हें किडनी से जुड़ी समस्याएं भी होने लगी थी. उन्हें आईसीयू में रखा गया है. अस्पताल में उनके कई तरह के टेस्ट चल रहे हैं और ख़बरों के मुताबिक़ आज उनकी टेस्ट रिपोर्ट्स आएंगी. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें चेकअप के लिए अभी और दो दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.
साल 2016 में उन्हें एक बार बुख़ार और दूसरी बार पैर में सूजन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछली बार जब दिलीप कुमार अस्पताल में एडमिट हुए थे, तब उन्होंने इसकी जानकारी ख़ुद टि्वटर पर दी थी.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.
Link Copied
