
पान सिंह तोमर, पीपली लाइव, स्लमडॉग मिलियनेर, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके ऐक्टर सीताराम पांचाल नहीं रहे.54 साल की उम्र में किडनी और फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे सीताराम का निधन हो गया है. परिवार के मुताबिक़ उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
सीताराम लगभग साढ़े तीन साल से कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें कई कलाकारों ने आर्थिक मदद भी दी थी. हरियाणा के जींद ज़िले के रहने वाले सीताराम को हरियाणा सरकार ने भी 5 लाख रुपये की मदद की थी.
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए दिलीप कुमार
साल 1994 में फिल्म
'बैंडिट क्वीन से सीताराम पांचाल ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.