ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को याद आए किशोर दा. हेमा मालिनी ने जन्मास्टमी के मौक़े पर अपना 8 ट्रैक वाला भजन एलबम गोपाल को समर्पण लॉन्च किया था. गायकी हेमा मालिनी के लिए नई नहीं है. इस भजन एलबम से पहले उन्होंने सिंगर बाबुल सुप्रियो के साथ भी म्यूज़िक वीडियो अजी सुनिए तो ज़रा... में गाना गा चुकी हैं. अपनी गायकी का श्रेय किशोर कुमार को देते हुए हेमा जी ने याद किया किशोर कुमार को. उन्होंने बताया कि उन्हें माइक तक ले जाने का पूरा श्रेय किशोर दा को जाता है, किशोर दा ही हैं, जिन्होंने हेमा जी से दो बंगाली गाने गवाए और उन्हें गाना गाना भी सीखाया. दोनों बंगाली गाने सुपरहिट साबित हुए थे.
बॉलीवुड में भी फिल्म हाथ की सफ़ाई में हेमा मालिनी ने किशोर दा के साथ मिलकर पीने वालो को पीना का बहाना चाहिए... गाना भी गाया है.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी …और मुझे मोहब्बत हो गई… देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी… हां, सपने पूरे होते हैं…! देखें वीडियो
Link Copied
