
चंकी पांडे की बेटी अनन्या भी बाक़ी स्टार किड्स के साथ सुर्खियों में रहती हैं. अनन्या का चेहरा बेहद ही मासूम है. हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में अनन्या को कैजु्अल्स में देखा गया. जैसे ही कैमरे उनकी तरफ़ बढ़े, अनन्या ने प्यारी-सी स्माइल देते हुए पोज़ दिया.

पिंक शॉर्ट्स और व्हाइट स्पेगिटी में अनन्या बेहद ही क्यूट लग रही थीं. जहां सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी पहली फिल्म
केदारनाथ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं, वहीं ख़बरें हैं कि श्रीदेवी के बेटी जानवी कपूर
सैराट की रीमेक में काम कर सकती हैं.

अनन्या का नाम भी इसमें शामिल होने वाला है. सुनने में आया है कि जानवी कपूर करण जौहर की फिल्म
स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 से डेब्यू करने वाली हैं.