ख़ूबसूरत, बेमिसाल, ग्लैमर्स ऐसे ढेरों शब्द ज़ुबां पर आ जाते हैं, जब ज़िक्र होता है बॉलीवुड दीवा रेखा का. आज उनका जन्मदिन है, 63 साल की हो गई हैं वो, लेकिन कौन मानेगा ये बात. आज भी चेहरे पर वही कशिश मौजूद है, जो लोगों को दिवाना बनाने के लिए काफ़ी है. रेखा को सब जानते हैं, उनकी फिल्में पसंद करते हैं, लेकिन उनके निजी जीवन के बारे में शायद ही कोई ज़्यादा जानता हो. रेखा हर किसी के लिए पहेली ही बनी रही हैं. न उनके घर में किसी की एंट्री हो सकती है, न वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज़्यादा बात करती हैं. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर जानें उनके बारे में कुछ बातें, जिनसे कई लोग अब भी अनजान हैं.
aआपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि जब रेखा बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई पहुंचीं, तो मुंबई में उनकी पहली दोस्त जया बच्चन थीं. रेखा उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहती थीं और उन्होंने लोगों को जया बच्चन के घर का नंबर दे रखा था. जब भी रेखा के लिए फोन आता, तो जया उन्हें बुला लेती थीं. हालांकि उस वक़्त जया की शादी अमिताभ बच्चन से नहीं हुई थी, लेकिन बच्चन साहब को रेखा का यूं फोन के लिए आना पसंद नहीं था.
- रेखा भले ही दुनिया से दूर रहती हों, लेकिन इसका मतलब ये क़तई नहीं है कि उनके दिल में ममता और प्यार नहीं. रेखा को जो क़रीब से जानते हैं, वो बताते हैं कि रेखा जानवरों से भी बेहद प्यार करती हैं.
- रेखा और अमिताभ के बीच की नज़दीकियों से हर कोई वाक़िफ़ था. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की बात नहीं कबूली. दोनों की पहली मुलाक़ात दो अनजाने फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के लिए कभी अनजाने नहीं रहे.
- रेखा अक्सर सिंदूर और मंगलसूत्र पहने इंवेंट्स में नज़र आती हैं, लेकिन ये सिंदूर और मंगलसूत्र किसके नाम का है, ये अब भी एक राज़ ही है.
- सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपने बचपन का दर्द बयां किया था. 13 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था. रेखा ने शो में कहा, ''मैं बहुत रोया करती थी, क्योंकि मुझे बिल्कुल पसंद नहीं था वो खाना जो मुझे खाना पड़ता था. क्रेज़ी कपड़े, ज्वेलरी से मुझे एलर्जी हो जाती थी. बालों में लगा स्प्रे निकलता ही नहीं था. मुझे एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो तक ले जाया जाता था, जहां जाने का मेरा मन बिल्कुल नहीं करता था. एक 13 साल के बच्चे के लिए इससे बुरा और क्या हो सकता है.''
- रेखा के करियर की सबसे अहम् फिल्म रही उमराव जान, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. रेखा ने जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तब उन्हें एक अजीब सी फीलिंग हुई थी. रेखा बताती हैं कि उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ऐसा लगा जैसे उमराव उनके अंदर ही है.[amazon_link asins='B01M1VH9S1,B01A1DRMHY,B01MZ21YK0,B0748B2N93,B0761SQ8ZD,B0761SDP49' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='79ab7bfc-ad80-11e7-8249-55affb2a40b1']
आइए, देखते हैं उनके फिल्मों के हिट गाने
फिल्म- उमराव जान
https://www.youtube.com/watch?v=ADKVUwj5uKI
फिल्म- उत्सव
https://www.youtube.com/watch?v=tyOAj-4sPdw
यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे लता दीदी, देखें उनके 10 बेहतरीन गाने
फिल्म- सिलसिला
https://www.youtube.com/watch?v=FIj10mJsgQQ
[amazon_link asins='B00L0R5494,B06WGZP21B,B007OWU4QW,B0148QU704,B017RBFUFY,B00W4ZB7AG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2583a3db-ad81-11e7-bf72-ab16b55ad561']
फिल्म- परिणीता
https://www.youtube.com/watch?v=YbUAxaItlXs
यह भी पढ़ें: हैप्पी बर्थडे देव साहब, जानें कुछ बातें, देखें उनके 10 गानें
फिल्म- घर
https://www.youtube.com/watch?v=M7-EQ68S4ls
फिल्म- ख़ूबसूरत
https://www.youtube.com/watch?v=WSKVIfIvSc0
यह भी पढ़ें: 67 की हुईं शबाना आज़मी, पहली ही फिल्म में मिला था नेशनल अवॉर्ड, जानें दिलचस्प बातें
[amazon_link asins='B00S4R0MGI,B074VDVQ2S,B01BY5KDEC,B00IF3W7S2,B004C112DW,B00S4R0YQQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='63cdafa6-ad81-11e7-b147-69c407b322c9']
फिल्म- मुकद्दर का सिकंदर
https://www.youtube.com/watch?v=tfquSNg6Z4M
फिल्म- मिस्टर नटवरलाल
https://www.youtube.com/watch?v=-xBj0wf8M-Q
फिल्म- नागिन
https://www.youtube.com/watch?v=8trppLFyT5A
[amazon_link asins='B009NQS3HY,B01C571752,B006LXBFGI,B006LXBB8U,B0154B5PAY,B01BBNF6GM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='97c70b62-ad81-11e7-934f-356e682a035c']
फिल्म- रामपुर का लक्ष्मण
https://www.youtube.com/watch?v=sPiOMuvzSI8