Close

Viral: विराट और अनुष्का की नई मनमोहक Pic ( Lovebirds Anushka Sharma and Virat Kohli’s New Adorable Pic)

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनु्ष्का शर्मा (Anushka Sharma) समय-समय पर नए-नए पिक्स पोस्ट करके फैन्स को ख़ुश करते रहते हैं. तो भला दिवाली के अवसर वे पीछे क्यों हटते. सोमवार को इंटरनेट इस जोड़ी की और फोटो पोस्ट की गई, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. ॉ लहंगे में सजी खूबसूरत अनुष्‍का और शेरवानी में विराट कोहली की मनमोहक जोड़ी बहुत प्यारे लग रहे हैं. अब इससे पहले की आप इस फोटो का कुछ और मत निकालें, हम आपको बता दें कि यह लुक इन दोनों के एक नए विज्ञापन का है, जिसमें यह जोड़ी साथ नजर आने वाली है. दरअसल अनुष्‍का और विराट एक विज्ञापन के लिए शूटिंग कर रहे थे और वहीं का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. https://www.facebook.com/CricketForIndia/photos/a.10153132060696813.1073741828.29281111812/10154813817126813/?type=3&theater वैसे विराट और अनुष्का अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर नज़र आते हैं. हालांकि अनुष्का पब्लिक प्लैटफॉर्म पर विराट के बारे में कुछ भी बोलने से हिचकिचाती हैं, लेकिन विराट जब भी मौका मिले, अनुष्का के बारे में बात करने से नहीं चूकते. हाल ही में वे टीवीशो में आमिर ख़ान के साथ शामिल हुए थे. वहां उनसे जब पूछा गया कि अनुष्का के बारे में उन्हें कौन-सी बात अच्छी लगती है तो उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी. वे बोले कि अनुष्का काफ़ी ओनेस्‍ट हैं और हमेशा वही रहती हैं जो हैं. इसपर आमिर ने भी अनुष्‍का के व्‍यवहार की तारीफ़ की. याद दिला दें कि अनुष्‍का और आमिर फिल्‍म 'पीके' में साथ काम कर चुके हैं. [amazon_link asins='B01NBSA3UL,B01H6HWPG6,B017NU6LZM,B01MYGQIZG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7e863eed-b2f8-11e7-9e39-5fa29053e7ea'] ये भी पढ़ेंः DIWALI PHOTOS: देखें सारा और नव्या का ग्लैमरस दिवाली लुक  

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/