करण जौहर के नए स्टूडेंट बन गए हैं टाइगर श्रॉफ. ये न्यूज़ ख़ुद करण ने कंफर्म की है. करण ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सिक्वल का स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का पोस्टर पोस्ट किया है. स्कूल बैग के साथ
करण इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. इस बार डायरेक्शन की बागडोर संभालेंगे पुनीत मल्होत्रा. फइल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी वक़्त है. ख़बरें हैं कि साल 2018 से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.
इस सिक्वल से पहले फिलहाल टाइगर बागी 2 की शूटिंग में बिज़ी हैं. टाइगर के पास इस वक़्त फिल्में ही फिल्में हैं. बागी 2 के बाद टाइगर स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 और उसके बाद रैंबो की शूटिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें: पद्मावती की रिलीज़ टली
स्टूडेंट ऑफ दी ईर में जहां पहले दो ऐक्ट्रर और एक एक्ट्रेस थी, वहीं इसकी सिक्वल में टाइगर सोलो ऐक्टर होंगे, जबकि दिशा पटानी और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इस फिल्म से डेब्यू करेंगी.
[amazon_link asins='B01LN2C3TO,B073S6QVMV,B00J4YG746,B071N9YLF8,B01FIH5SH4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9974c5c5-cdb9-11e7-99a9-a9671b03f2a6']
Link Copied
