विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की शादी की ख़बरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हर कोई जानना चाहता है कि अनुष्का और विराट कब शादी करेंगे. ख़बरें हैं कि दोनों 9 से 12 दिसंबर के बीच इटली के मिलान शहर में शादी करने वाले हैं. हालांकि अनुष्का के प्रवक्ता ने बताया कि ये सारी ख़बरें अफवाह हैं और अनुष्का शादी नहीं कर रही हैं. लेकिन इन ख़बरों के बीच जब अनुष्का को परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर जब देखा गया तो एक बार फिर विराट और अनुष्का की शादी की ख़बरों ने रफ़्तार पकड़ ली. अनुष्का इस बार ढेर सारे लगेज के साथ एयरपोर्ट पर देखी गईं.
अनुष्का के साथ उनके पिता अजय कुमार शर्मा, मम्मी आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा स्विट्ज़रलैंड के लिए रवाना हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: गोवा से लौटीं भारती, शादी के बाद की पहली फोटो
ख़बरें हैं कि दोनों की शादी में केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल होंगे. मुंबई में 21 दिसंबर को रिसेप्शन होने की ख़बरें भी आ रही हैं. अब इन ख़बरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा.
[amazon_link asins='9385936263,B07435ZXLL,B073S4ZJ13,8129146061' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='13fc81e0-dbdd-11e7-a900-270a2957d90d']
Link Copied
