अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरे करियर की मोस्ट एंबीशियस फिल्म की शुुरुआत अब मैं करने जा रहा हूं. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैड मैन के प्रमोशन में भी जुड़े हुए हैं. साथ ही साथ उन्होंने अपनी नयी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अक्षय की इस साल गोल्ड भी रिलीज़ होने वाली है.
ये भी पढ़ेंः विरुष्का के बाद अब दीपवीर करेंगे सगाई, यह रहे सबूत
[amazon_link asins='B075GYJ3PM,B0158FJW4G,B06XGBYNW5,B078N4RC8W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='48ea09cb-f1ed-11e7-be80-ab55ace18e51']
Link Copied
