देखें विडियो
https://www.instagram.com/p/BeTZgq9B7OK/?taken-by=realhinakhan
इसके पहले ट्वीटर पर लाइव चैट के दौरान हिना ने कहा था कि वे प्रियांक के टच में हैं, लेकिन लव के नहीं. लव फिलहाल अपने परिवार के साथ समय स्पेंड कर रहे हैं. काम के मामले में हिना की कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए बातचीत चल रही है. वे कुछ नया शुरू करने से पहले कुछ दिनों का ब्रेक लेना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने कुछ नहीं फाइनलाइज़ नहीं किया है. लगता है कि छोटे पर्दे पर हिना को देखने के लिए उनके फैन्स को इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यू- ऐतिहासिक पद्मावत… बेहतरीन अभिनय
[amazon_link asins='B076SR4DS1,B01MTWDLSF,B077NZ4D9D,B01LYAL5QE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a8b296be-018e-11e8-ac39-f1e14c9a73cf']
Link Copied
