Close

प्यार… इश्क़… मुहब्बत… (Love Quotes)

मेरी कोई उम्र नहीं... कोई सीमा नहीं... और मैं कभी मरता भी नहीं... जनाब! मुझे इश्क़ कहते हैं... * हम उन्हीं का अश्क़ है, जिन्हें हम मुहब्बत करते हैं...

* किसी के द्वारा अत्यधिक प्रेम मिलने से आपको शक्ति मिलती है और किसी को अत्यधिक प्रेम करने से आपको साहस मिलता है. - लाओ जू * जिस प्यार में पागलपन न हो, वो प्यार प्यार नहीं है. - अज्ञात * प्रेम करना और प्रेम पाना इंसान के जीवन का सबसे महान सुख है. - सिडनी स्मिथ * प्रेम केवल ख़ुद को ही देता है और ख़ुद से ही पाता है. प्रेम किसी पर अधिकार नहीं जमाता, न ही किसी के अधिकार को स्वीकार करता है. प्रेम के लिए तो प्रेम का होना ही बहुत है. - ख़लील जिब्रान * मैं तुमसे इसलिए प्यार नहीं करता, जो तुम हो, बल्कि तुम्हारे साथ होने पर जो मैं हो जाता हूं, उसके लिए मैं तुमसे प्यार करता हूं. - रे क्रॉफ्ट * प्रेम के स्पर्श से हर व्यक्ति कवि बन जाता है. - प्लेटो * इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘गालिब’ कि लगाए न लगे और बुझाए न बने - मिर्ज़ा ग़ालिब * इश्क़ की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही दर्द कम हो या ज़ियादा हो मगर हो तो सही... - जलाल लखनवी * इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है... - जिगर मुरादाबादी * प्यार ईश्‍वर का ही रूप है, किसी को सच्चा प्यार हो जाए, तो उसे और किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं होती है... * जब मैं तुम्हें मैसेज करता हूं, तब मैं तुम्हें मिस कर रहा होता हूं, लेकिन जब मैं तुम्हें मैसेज नहीं करता, तब मैं इंतज़ार कर रहा होता हूं कि तुम मुझे मिस करो. * हरेक लव स्टोरी ब्यूटीफुल होती है, पर हमारी वाली मेरी फेवरेट है. * मैं तुमसे बस एक दिन कम जीना चाहता हूं, ताकि मुझे कभी भी तुम्हारे बिना जीना ना पड़े. * तुमसे मिलने से पहले मेरे लिए प्यार बस एक शब्द था... * क्या तुम्हें पता है? मैं इस सवाल में जो दूसरा लफ़्ज़ है, उससे बेइंतहा मोहब्बत करता हूं... * अपनी नींद खोने के लिए तुम मेरी पसंदीदा वजह हो. * रोज़ सोचता हूं तुम्हें भूल जाऊं, रोज़ यही बात भूल जाता हूं. * सच्चा प्यार भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते हैं, पर देखा किसी ने नहीं. * पुरुषों का प्रेम आंखों से और महिलाओं का प्रेम कानों से शुरू होता है. * प्यार दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत चीज़ है, जिसे देखा नहीं जा सकता, ना ही छुआ जा सकता है, इसे स़िर्फ दिल में महसूस किया जा सकता है.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़े: Shayeri [amazon_link asins='B0747NF63T,B077D4LYQB,B074TFDL31,B078QKPNC4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ddef5d09-05ae-11e8-be31-b5c27be11e04']

Share this article