देखिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक के हॉट पिक्स ( Shweta Tiwari’s daughter Palak’s latest photoshoot is too hot handle – view pics!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी मां की तरह की बलां की ख़ूबसूरत दिखती हैं. वे सभी पिक्चर्स में बेहद सुंदर दिखती हैं. पलक ने हाल में ही फोटोशूट कराया है, जिसमें वे किसी स्टार से कम नहीं दिख रहीं. उनकी बादाम जैसी आंखें, लंबे-घने बाल और तीखे नैन-नक्श देखकर उनपर से नज़रें हटाने का मन नहीं करता. ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पलक दीवा जैसी दिख रही हैं. एकदम हल्का मेकअप और लहराते बाल उनकी ख़ूबसूरती को निखार रहे है. हम तो हम बस उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. आप भी उनकी रिसेंट पिक्चर देखिए.ये भी पढ़ेंः HBD Abhishek: पढ़िए अभिषेक और ऐेश की प्यारी-सी प्रेम कहानी
[amazon_link asins='B078GNWJ1Y,B06XJN11W9,B06XXG9XZ2,B073H7LQZK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4502a6cf-0a3b-11e8-bb53-bd9f00123f5d']