खबरों की मानें तो सैफ अली खान इन दिनों किसी काम के सिलसिले में राजस्थान गए हुए हैं और उनकी गैरमौजूदी में एक साल के तैमूर उन्हें काफी मिस करने लगे हैं. शायद इसलिए उन्हें याद करते हुए तैमूर अपने पापा की तस्वीर को निहार रहे हैं. सिर पर पोनीटेल बनाकर पापा को मिस करते हुए तैमूर की इस सुपरक्यूट तस्वीर को करीना कपूर के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि हर बार अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल चुरानेवाले तैमूर अब प्ले स्कूल भी जाने लगे हैं. हालांकि पापा सैफ का कहना है कि वो अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल भेजेंगे लेकिन जब तैमूर 13 साल के हो जाएंगे तब. खैर ये तो बाद की बात है, लेकिन तैमूर का ये नया स्टाइल उनके चाहनेवालों को एक बार फिर उनका दीवाना बनाने के लिए काफी है.
यह भी पढ़ें: संगीत के जश्न में मस्त हुए दीपिका और शोएब, जमकर लगाए ठुमके !
[amazon_link asins='B016DP6TBO,B0773GVH89,B01N0O5DQ7,B078V5D46W' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f3877df2-179c-11e8-99b3-83b2fc089c76']
Link Copied
