करिश्मा कपूर ने कही ऐसी बात, जिसे जानकर नाराज़ हो सकती हैं बहन करीना (Due to this reason Kareena might get angry on her sister karishma)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और उनकी छोटी बहन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बीच बहुत गहरी बॉन्डिंग है. दोनों का फिल्मी करियर बेहद कामयाब रहा है और दोनों बहनें असल ज़िंदगी में एक-दूसरे से बेहद प्यार करती हैं. कई ख़ास मौकों पर ये दोनों साथ-साथ नज़र आती हैं, लेकिन अब करिश्मा ने अपनी छोटी बहन करीना के लिए एक ऐसी बात कह दी है जिससे हो सकता है कि वो नाराज़ हो जाएं.
दरअसल, करिश्मा कपूर ने सलमान खान, करीना कपूर और अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ी बात कह दी है, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. बता दें कि टीवी के रियालिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' में करिश्मा कपूर ने कहा कि उनकी छोटी बहन करीना की तुलना में सलमान खान उनके ज़्यादा क़रीब हैं. उन्होंने कहा कि सलमान से उनकी दोस्ती काफी लंबे समय से है जबकि करीना को सलमान अब भी एक बच्ची की तरह मानते हैं और वो उनकी छोटी बहन की तरह है.
हालांकि करीना और करिश्मा दोनों ही फिल्मों में सलमान की प्रेमिका का किरदार निभा चुकी हैं. एक ओर जहां करीना सलमान के साथ 'बॉडीगार्ड', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में उनकी प्रेमिका के तौर पर नज़र आई हैं, तो वहीं करिश्मा ने सलमान के साथ 'जुड़वा', 'जीत', 'अंदाज़ अपना अपना', 'बीवी नंबर 1' जैसी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में मुमकिन है कि सलमान के ज़्यादा क़रीब होने का करिश्मा का यह दावा करीना की नाराज़गी की वजह बन सकता है.
यह भी पढ़ें: सोनम कपूर के चौथे प्यार हैं आनंद आहूजा, पहले कर चुकी हैं इन 3 लोगों को डेट