‘मसान’ एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने रचाई शादी, वायरल हो रही हैं डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें (Wedding Pics of Masaan Actress Shweta Tripathi and Chaitanya Sharma)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फिल्म 'मसान' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड चैतन्य शर्मा (Chaitanya Sharma) से शादी कर ली है. दोनों ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अपनी ज़िंदगी के इस बेहद ख़ास लम्हे में श्वेता लाल रंग के लहंगे में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं, जबकि उनके दूल्हे राजा चैतन्य ने मरून कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. श्वेता दिल्ली के पूर्व चीफ सेक्रेटरी पी.के. त्रिपाठी की बेटी हैं और फिल्म 'मसान' से उन्हें बॉलीवुड में ख़ास पहचान मिली थी. बता दें कि श्वेता और चैतन्य लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब श्वेता मिसेज चैतन्य शर्मा बन गई हैं.
दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग की खू़ूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसके साथ ही दोनों की फेरे लेते हुए और मंगलसूत्र पहनाने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. आप भी देखिए इस ग्रैंड शादी की तस्वीरें और वीडियो...
फेरे लेते और मंगलसूत्र पहनाते हुए वायरल हो रहा है ये वीडियो....
https://www.instagram.com/p/Bknb7oEnC9s/?taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BkncLe-nl3P/?taken-by=viralbhayani
यह भी पढ़ें: वायरल हो रही है इस एक्ट्रेस की मेहंदी, देखें शानदार पिक्स