बड़ी बड़ी बोलती हुई सी आंखें... सांवला रंग... सादगी भरा चेहरा और प्यारी सी मुस्कान... और यही एक्ट्रेस की पहचान बन गई. हिंदी सिनेमा और दर्शकों को ये आम सा दिखनेवाला चेहरा इतना पसंद आया कि वो सबके दिलों में बस गईं और सिनेमाजगत में अपनी एक्टिंग से पहचान बना ली. एक्ट्रेस सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ ही रही थीं कि अचानक वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं. क्या थी वजह, आइए जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रामेश्वरी (Rameshwari) की. राजश्री (Rajshri Productions) की फ़िल्म 'दुल्हन वही जो पिया मन भाए' (Dulhan Wahi Jo Piya Man Bhaye) से फिल्मी दुनिया में कदम रखनेवाली रामेश्वरी अपनी डेब्यू फिल्म से ही रातोंरात स्टार बन गईं. उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए प्रोड्यूसर्स की लाइन लगने लगी. उन्होंने कुछ फिल्में की भी, लेकिन फिर एक फ़िल्म के सेट पर एक एक्सीडेंट हो गया, इस एक्सीडेंट के बाद रामेश्वरी के करियर को लगभग फुलस्टॉप लग गया.

रामेश्वरी हाल ही में मेरी सहेली के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट आई थीं, जहां उन्होंने इस एक्सीडेंट के बारे में बात की. उन्होंने बताया, "मैं सुनैना (Sunaina) फ़िल्म कर रही थी. फ़िल्म लगभग पूरी हो गई थी, बस एक गाने का पिक्चराइजशेन बाकी था. गाने में मुझे घोड़े पर बैठना था, लेकिन लाइट्स की वजह से शायद घोड़े की आंखें चौधिया रही थीं. तो अचानक घोड़े ने पीछे जम्प किया और मेरी आँखों में कुछ घुस गया और खून बहने लगा. सब घबरा गए. रत्ना पाठक जी मुझे तुरन्त आई स्पेशलिस्ट के पास ले गईं. डॉक्टर ने स्टिचेज़ लगा दिए. लेकिन मुझे पूरी तरह ठीक होने में एक साल लग गए."

रामेश्वरी ने बताया कि इस एक साल के गैप का असर उनके करियर पर पड़ा. वो विनोद खन्ना, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रही थीं, लेकिन सारी फिल्में हाथ से निकल गईं. हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ फिल्में पॉलिटिक्स की वजह से भी हाथ से गईं, लेकिन इस बारे में ज़्यादा बात करने से उन्होंने मना कर दिया.

रामेश्वरी काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन स्क्रीन से दूर नहीं हैं. वो साउथ में फिल्में कर रही हैं और कुछेक हिंदी सीरिअल्स भी किए. लेकिन वो खुद को बहुत ज़्यादा ऑक्युपाई नहीं करना चाहतीं. "डेली सोप के कई ऑफर्स आते हैं, पर मैं हफ्ते के चार दिन पूरे-पूरे दिन काम नहीं करना चाहती. इसलिए छोटे छोटे रोल्स ही कर रही हूँ."
