सीखें डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप:
* फ्रेश लुक के लिए बहुत ज़रूरी है कि मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट किया जाए.
* प्राइमर और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें.
* स्पॉट्स वगैरह को कंसीलर से कवरअप करें.
* हाईलाइटर या ट्रांसलुसेंट पाउडर लगाएं.
* लाइट पीच ब्लश लगाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें.
* चाहें तो लाइट पिंक कलर का आईशैडो अप्लाई कर सकती हैं.
* अब अपर आईलिड पर आईलाइनर लगाएं.
* अब मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
* आख़िर में पिंक लिपस्टिक अप्लाई करके ग्लॉस से हाईलाइट करें.
* लीजिए, अब आप तैयार हैं यंग और फ्रेश के साथ मिस ब्यूटीफुल कहलाने के लिए.
यह भी पढ़ें: पार्टी मेकअप के 5 आसान टिप्स
नो मेकअप लुक पाने लिए ऐसे करें मेकअप: देखें वीडियो
https://youtu.be/opT9HdNzKFM
Link Copied
