बता दें कि ट्विंकल और अक्षय के 16 वर्षीय बेटे आरव वैसे तो सोशल मीडिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिससे इस बात का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है कि ट्विंकल अपने बेटे आरव को अपनी तस्वीरें खींचने के लिए ब्लैकमेल करती हैं. जी हां, वो अपने बेटे को 9 महीने तक अपनी कोख में रखने की दुहाई देकर, उनसे अपनी तस्वीरें खींचवाती हैं.
ट्विंकल ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, उसमें वो पीले रंग की ड्रेस में नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने कैप्शन लिखा है- 'आरव को पिक्चर क्लिक करने के लिए राज़ी करना भी एक आर्ट है. मैंने उसे अपनी कोख में 9 महीने तक रखा है, ऐसे में वो मेरी एक तस्वीर क्लिक करके मेरे इस कर्ज़ का एक छोटा सा हिस्सा तो अदा कर ही सकता है'.
https://www.instagram.com/p/Bk2eYiEAAiC/?taken-by=twinklerkhanna
यह भी पढ़ें: सलमान खान के भांजे आहिल के साथ न्यूयॉर्क में चिल करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
Link Copied
