देखें स्वरा भास्कर और उनके ब्वॉयफ्रेंड के यूरोप वेकेशन के पिक्स (Swara Bhasker ‘Forces’ A Europe Vacation On Boyfriend Himanshu Sharma For His Birthday, Pics Inside)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हम बॉलीवुड स्टार्स को दो कैटेगरीज़ मे बांट सकते हैं. एक वो जिनकी ज़िंदगी खुली किताब है और जो अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेफ्रिक होकर बताते रहते हैं और दूसरे वे जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. स्वरा भास्कर पहली कैटेगरी में आती हैं. स्वरा बोलने और अपने विचार व्यक्त करने में थोड़ी भी कंजूसी नहीं बरतती हैं, उनके दिल में जो होता है, वो साफ़-साफ़ बोल देती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बिदांस तरीक़े से बात करते हुए स्वरा ने बताया था कि वे नैशनल अवार्ड विनर और स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा को डेट कर रही हैं. वे दोनों रांझणा की शूटिंग की दौरान मिले थे और बाद में तनु वेड्स मनु रिटर्नस के शूटिंग के दौरान वे दोनों क़रीब आ गए. वे दोनों पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद स्वरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ यूरोप छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वेकेशन के ख़ूबसूरत पिक्चर्स शेयर किए. हालांकि दोनों वेकेशन से वापस आ चुके हैं, लेकिन हम आपको उनके यूरोप ट्रिप की झलक दिखा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, स्वरा ने हिमांशु के साथ यह रोमांटिक ट्रिप प्लान किया था. उन्होंने यूरोप के वेनिस में हिमांशु का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उसके बाद फ्लोरेंस गए और ट्रिप का अंत पेरिस में किया.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा को पहचानों तो जानें (Throwback Picture: Recognize This Veteran Bollywood Actress)
"