जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जन्मदिन (Birthday) है.आज वे पूरे 51 साल के गए, इस मौके पर बीती रात एक पार्टी हुई जिसमें अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ नज़र आये. उन्हें मुंबई की एक होटल के बाहर पत्नी ट्विंकल खन्ना, बॉबी देओल, तान्या देओल, सनी दीवान और अनु दीवान के साथ देखा गया. सेलिब्रेशन की एक इनसाइड तस्वीर ट्विंकल खन्ना ने भी जारी की है, जिसमें सभी पार्टी मूड में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ट्विंकल ने बर्थडे बम्प्स का भी जिक्र किया है. इससे इतना तो साफ है कि अक्षय की पार्टी काफी धमाकेदार हुई होगी.
https://www.instagram.com/p/BnedyCGA6wX/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=dpvpooa3y4ty
. ट्विंकल लिखती हैं, "जब हम चीजों के बारे में प्लान नहीं बनाते, तब चीजें अपने आप ठीक तरह से हो जाती हैं. मेरे प्यार मिस्टर के. को जन्मदिन मुबारक." ट्विंकल ने हैशटश का इस्तेमाल करते हुए बर्थडे बम्प्स का जिक्र किया. इसी तस्वीर को बॉबी देओल ने जारी कर अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है.

ये भी पढ़ें :
Happy Birthday Akshay: रेखा से लेकर प्रियंका तक, अक्षय कुमार ने इन अभिनेत्रियों के साथ किया रोमांस (Know About Love Life Of Akshay Kumar