 
 अब आपको लग रहा होगा कि हम ऐसा कैसे कह सकते हैं. असल में करीना कपूर ख़ान और उनकी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा जल्द ही कोमल नेहता के शो स्टारी नाइट्स 2 में गेस्ट के रूप में नज़र आने वाली हैं. इस एपिसोड के प्रोमो में दोनों सहेलियों ने काफ़ी दिलचस्प बातें बताई हैं. इसी एपिसो़ड में जब कोमल ने करीना से पूछा कि आप और सैफ कब दूसरा बेबी प्लान करेंगे तो इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि दो साल बाद. जवाब देते वक़्त करीना का चेहरा गंभीर था. ऐसा नहीं लग रहा था कि वे मजाक कर रही हैं. लगता है कि दूसरे बच्चे को लेकर उन्होंने पहले से ही मन बना लिया है.
अब आपको लग रहा होगा कि हम ऐसा कैसे कह सकते हैं. असल में करीना कपूर ख़ान और उनकी बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा जल्द ही कोमल नेहता के शो स्टारी नाइट्स 2 में गेस्ट के रूप में नज़र आने वाली हैं. इस एपिसोड के प्रोमो में दोनों सहेलियों ने काफ़ी दिलचस्प बातें बताई हैं. इसी एपिसो़ड में जब कोमल ने करीना से पूछा कि आप और सैफ कब दूसरा बेबी प्लान करेंगे तो इसका जवाब देते हुए करीना ने कहा कि दो साल बाद. जवाब देते वक़्त करीना का चेहरा गंभीर था. ऐसा नहीं लग रहा था कि वे मजाक कर रही हैं. लगता है कि दूसरे बच्चे को लेकर उन्होंने पहले से ही मन बना लिया है.
 
 करीना की यह बात सुनते ही अमृता उन्हें बीच में ही रोककर बोल पड़ीं,''मैंने उसे बोला है कि अगर फिर से प्रेग्नेंट होने का प्लान करती है तो मुझे बताए. मैं यह देश छोड़कर चली जाऊंगी.
इसके अलावा करीना से यह भी पूछा गया कि क्या वे और सैफ तैमूर को पैंपर करना पसंद है तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि उसे यह काम सबसे ज़्यादा पसंद है.  आप भी देखिए यह वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bnl0F0JjNcc/?tagged=starrynights
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः श्रीसंत का नया रूप देखकर दंग रह जाएंगे आप (Bigg Boss 12: Prepare To Get Bowled Over With This Amazing Transformation Of Cricketer Sreesanth)
करीना की यह बात सुनते ही अमृता उन्हें बीच में ही रोककर बोल पड़ीं,''मैंने उसे बोला है कि अगर फिर से प्रेग्नेंट होने का प्लान करती है तो मुझे बताए. मैं यह देश छोड़कर चली जाऊंगी.
इसके अलावा करीना से यह भी पूछा गया कि क्या वे और सैफ तैमूर को पैंपर करना पसंद है तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि उसे यह काम सबसे ज़्यादा पसंद है.  आप भी देखिए यह वीडियो.
https://www.instagram.com/p/Bnl0F0JjNcc/?tagged=starrynights
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः श्रीसंत का नया रूप देखकर दंग रह जाएंगे आप (Bigg Boss 12: Prepare To Get Bowled Over With This Amazing Transformation Of Cricketer Sreesanth)        
            Link Copied
            
        
	