अमिताभ बच्चन
वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव... हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी...
अपने संदेश के साथ अमितजी ने मोदीजी के साथ अपनी कुछ फोटो भी अपलोड कीं.
अनुपम खेर
नरेंद्र मोदीजी जन्मदिन की शुभकामनाएं! ईश्वर आपकी भारतमाता से जुड़ी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. आप इसी तरह ईमानदारी, सच्चाई, कड़े परिश्रम व सही दृष्टिकोण द्वारा देश का प्रतिनिधित्व करते रहें. आप स्वस्थ व दीर्घायु रहें.
अक्षय कुमार
प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ अक्षय कुमार एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें उन्होंने मोदीजी के कार्यों की सराहना की. साथ ही आर्मी परिवार के शहीदों को दिए जानेवाले डोनेशन, सेनेटरी नैपकिन्न, ओडीएफ आदि के बारे में सरकार द्वारा किए जानेवाले उल्लेखनीय कामों की भी प्रशंसा की.
कंगना रनौत
अपने बेबाक़ बयानबाजी के लिए मशहूर अदाकारा कंगना ने भी अपनी फिल्म मणिकर्णिका के रानी लक्ष्मीबाई के गेटअप में ख़ास अंदाज़ में पीएम को विश किया.
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं और मेरी टीम (मणिकर्णिका फिल्म) आपकी लंबी उम्र की प्रार्थका करते हैं. साथ ही बेटी बचाव अभियान में की गई आपकी कोशिशों व कार्यों की सराहना करते हैं. भविष्य में भी इसी तरह सफल रहें. जय हिंद!
इन सब के अलावा रजनीकांत, ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, मधुर भंडारकर आदि कलाकारों के अलावा हिमा दास, साक्षी मलिक, मानुषी छिल्लर, सौरव गांगुली ने भी बधाइयां दीं. इनके अलावा विरोधी पार्टी के शख़्सियत भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहे.
मोदीजी ने अपना जन्मदिन अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में बच्चों के बीच सेवा आंदोलन की शुरुआत करके मनाया. कुछ दिन पहले स्वयं श्रम दान करके उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान भी दिया था.
https://www.merisaheli.com/happy-birthday-interesting-facts-about-narendra-modi/
Link Copied
