इस 14 सीटर प्लेन में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स भी सवार होंगे. आपको बता दें कि दीपवीर इटली की लेक कोमो में सात फेरे लेंगे. शादी जिस विला में हो रही है वो एक हैरीटेज विला है. जानकारी के मुताबिक इस विला को शादी के लिए 2 दिन के लिए किराए पर लिया गया है. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के रहने का इंतजान लेक कोमो के किनारे बने अन्य विलाज में किया गया है. -वहां 14 नवंबर को दीपवीर की कोंकणी रीति-रिवाज से शादी होगी और उसके बाद सिंधी रीति से शादी की जाएगी.
शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए रणवीर ने दो लग्जरी याट बुक करवाए हैं. वहीं, इस ग्रैंड शादी के वेडिंग केक को बनाने के लिए स्वीटजरलैंड से शेफ बुलवाए गए हैं. शादी में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे. दीपवीर 18 नवंबर को इंडिया लौट आएंगे. 21 नवंबर को दोनों का बेंगलुरु में और 28 को मुंबई में रिसेप्शन होगा.
ये भी पढ़ेंः श्रीदेवी के बिना इस तरह मनाया बोनी कपूर ने अपना जन्मदिन… (Boney Kapoor Celebrates Birthday With Arjun, Janhvi And Khushi)
Link Copied
