इस सवाल के जवाब में कंगना ने कहा," मैं यहां किसी को सॉरी-वॉरी कहने के लिए नहीं हूं. हमने करणी सेना को आश्वासन दिया है कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है. मणिकर्णिका मेरी रिश्तेदार नहीं, पूरे देश की बेटी थी. करणी सेना को भी इस फिल्म को सहयोग देना चाहिए. सबको मिलकर इस फिल्म को आगे बढ़ाना चाहिए, फालतू का इगो इशू मेरे साथ दिखाने की ज़रूरत नहीं है. मैं माफी नहीं मांगूंगी, जबतक मेरी गलती नहीं होती मैं किसी भी चीज के लिए माफी नहीं मांगती." जल्द ही इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोग भी कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि करणी सेना फिल्म में कुछ सीन्स को लेकर परेशानी है. वहीं, कंगना कह चुकी हैं कि वह करणी सेना को तहस-नहस कर देंगी. इस पर करणी सेना ने कंगना से माफी मांगने को कहा है. ऐसे में कंगना की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. कंगना के घर के बाहर पुलिस की तैनात कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः जानिए शिल्पा शिंदे ने क्यों डिलीट किया ट्विटर अकाउंट? (Shilpa Shinde Deletes Her Twitter Account)
Link Copied
