सूत्रों के अनुसार, फराह अपनी फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को हीरोइन के रूप में कास्ट करने का मन चुकी हैं. जिनके साथ फराह ख़ान ने कई हिट फिल्में दी हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए मेकर्स ने दीपिका से मुलाक़ात भी की है.
फराह की आगामी फिल्म में हीरोइन का कैरेक्टर बहुत स्ट्रॉन्ग है और फराह को लगता है कि दीपिका इस रोल को सबसे ज़्यादा अच्छी तरह से कर सकती हैं. हालांकि अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन जैसे ही बात पक्की हो जाएगी. इसकी आधिकारिक धोषणा कर दी जाएगी.
आपको याद दिला दें कि फराह ख़ान ने ही 2008 में फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका को इंट्रोड्यूस किया था. पांच साल पहले फराह के अंतिम प्रोजेक्ट हैप्पी न्यू ईयर में भी दीपिका ही थीं और अगर सभी चीज़ें ठीक रहीं तो फराह के कमबैक मूवी में भी दीपिका ही नज़र आएंगी.
फराह रोहित शेट्टी के साथ काम करने को लेकर हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपको ऐसी चीज़ें मिल जाती हैं, जिनके बारे में आप कभी सोचते भी नहीं हैं. रोहित को मैं भाई की तरह प्यार करती हूं और उनके काम का आदर करती हूं. उनके साथ काम करने का मज़ा ही कुछ और होगा. आप सभी के वादा है कि आपको नंबर वन इंटरटेंमेंट मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन पर विशेषः जगजीत सिंह के बेहतरीन ५ नग़में, क्या आपके कलेक्शन में हैं ये गाने? (5 Classic Ghazals By Jagjit Singh On His Birthday)
Link Copied
