सामग्रीः 
- 1 लोफ फ्रेंच ब्रेड
 - आधा कप बटर
 - 6 कलियां लहसुन की (बारीक़ कटी हुई)
 - 2 टेबलस्पून पार्सले लीव्स (बारीक़ कटी हुई)
 - डेढ़ कप मोज़रेला चीज़, आधा कप पार्मेसन चीज़ (दोनों कद्दूकस किए हुए)
 - आधा टीस्पून इटालियन हर्ब्स
 - नमक स्वादानुसार
 
- ब्रेड को स्लाइस में काट लें.
 - अवन को प्रीहीट करें.
 - बेकिंग ट्रे में बटर लगाकर सिल्वर फॉयल लगाएं.
 - इसमें ब्रेड को अरेंज करें.
 - एक बाउल में बटर, लहसुन, पार्सले लीव्स और नमक मिक्स करें.
 - इसे ब्रेड पर अच्छी तरह स्प्रेड करें. चीज़ से टॉपिंग करके इटालियन हर्ब डालें.
 - चीज़ पिघलने तक बेक करें.
 
            Link Copied
            
        
	