सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 4 टॉर्टिलाज़ (रेडीमेड)
 - आधा कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
 - 4 टेबलस्पून बटर
 
- 300 ग्राम पनीर और 1/4 कप शिमला मिर्च (छोटे व चौकोर टुकड़ों में कटे हुए)
 - 1/4 कप हरी प्याज़, 6 लहसुन की कलियां, 2 हरी मिर्च, अदरक का 1 टुकड़ा (चारों बारीक़ कटे हुए)
 - 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (1/4 कप पानी में घोला हुआ)
 - आधा टेबलस्पून सोया सॉस
 - 1-1 टेबलस्पून तेल और टोमैटो केचअप
 - 2 टेबलस्पून स्वीट एंड स्पाइसी रेड चिली सॉस
 - नमक स्वादानुसार
 
- कॉर्नफ्लोर के घोल में सोया सॉस, टोमैटो केचअप, चिली सॉस और नमक मिक्स करें.
 - पैन में तेल गरम करके अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और हरी प्याज़ डालकर तेज़ आंच पर 1 मिनट तक भून लें.
 - शिमला मिर्च और पनीर डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
 - शिमला मिर्च के नरम होने पर कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
 
- नॉनस्टिक तवे पर टॉर्टिलाज़ को धीमी आंच पर सेंक लें.
 - हल्का-सा मोड़ लें. इसके बीच में चिली पनीर रखकर चीज़ बुरकें.
 - तवे पर बटर पिघलाकर कासाडिलास को सेंक लें.
 - टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	