आलिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कंलक के प्रोमोशन में जुटी हुई हैं. उसी सिलसिले में एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में आलिया में रणबीर कपूर के बारे में फिर से खुलकर बात की. आलिया ने कहा,'' प्यार आपको हमेशा एक बेहतर इंसान बना देता है. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है. मेरे अंदर निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आए हैं. मैं अलग-अलग चीज़ें महसूस करने लगी हूं, जिन्हें मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया. ज़िंदगी के प्रति मेरा नज़रिया बदल गया है. मेरे प्यार ने मेरे अंदर बहुत खूबसूरत बदलाव लाया है और मैं अब बहुत ख़ास व कीमती महसूस करती हूं. शायद यही वजह है कि मैं अपने प्यार के बारे में बहुत ज़्यादा बात नहीं करती, क्योंकि मैं इसे दुनिया को दिखाना नहीं चाहती. ''
https://www.instagram.com/p/Bv7J16BlnOn/
अवॉर्ड फंक्शन में सबके सामने आई लव यू कहने के बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, '' मैंने जो भी कहा, उसका रिहर्सल नहीं किया था. बस वो मेरे दिल से निकला. अवॉर्ड मिलने से पिछले कुछ दिनों से मेरे ज़िंदगी व करियर में जो हो रहा था, उसके कारण में बहुत ख़ुश थी. राजामौली की RRR और संजयलीला भंसाली की इंशाअल्लाह की घोषणा हुई थी और इसके तुंरत बाद मुझे राज़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला तो मैं उस समय ख़ुद को बहुत खुशनसीब महसूस कर रही थी. ऐसे में मुझे लगा कि मुझे उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिन्होंने मेरी ज़िंदगी में किसी न किसी रूप में कोई भूमिका निभाई है. आज मेरे अंदर जो एनर्जी है, उसके लिए काफ़ी हद तक रणबीर कपूर जिम्मेदार है. इसलिए मुझे लगा कि उनका आभार व्यक्त करने का वो बिल्कुल सही समय है. जो मेरे दिल से जो निकला मैंने बोल दिया.''
रणबीर के बारे में और बताते हुए आलिया ने कहा कि उन्हें फिल्मों के बारे में मुझसे ज़्यादा जानकारी है. मैं शुरू से ही बॉलीवुड बफ रही हूं और मैं ज़्यादातर बॉलीवुड फिल्में ही देखती हूं. लेकिन रणबीर ने मुझसे ज़्यादा हिंदी व अन्य भाषाओं की फिल्में देखी हैं. उन्हें सिनेमा के बारे में मुझसे ज़्यादा जानकारी है और मैं उनसे हमेशा सीखती रहती हूं. सेट पर हमारे काम का तरीक़ा बिल्कुल एक जैसा है. रणबीर बहुत अच्छे एक्टर हैं. उनका काम करने का कोई फिक्स स्टाइल नहीं है और मज़े की बात यह है कि लोग मेरे बारे में भी यही कहते हैं.
एक अन्य इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर के बारे में बोलते हुए कहा था,'' वे डीफिल्ट इंसान नहीं हैं. वे बहुत सिंपल इंसान हैं. वे इतने अच्छे हैं कि कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं भी उनके जैसी होती. एक इंसान, एक एक्टर...वे हर रूप में मुझसे अच्छे हैं. जहां तक शादी की बात है तो हर सुबह मैं यही न्यूज़ सुनती हूं कि मेरी शादी होने वाली हैं. मैं रणबीर से कहती हूं कि यह सब क्या है. लेकिन शायद उन्हें इन चीज़ों की आदत है.''
आलिया को लेडी रणबीर भी कहने लगे हैं. क्योंकि वे रणबीर की तरह आस-पास की चीज़ों से डीटैच्ड रहने लगी हैं. इस बारे में बोलते हुए आलिया ने कहा,'' मैं पहले से ही ऐसी हूं. इसका रणबीर से कोई लेना-देना नहीं हैं. मैं जबर्दस्ती कोई चीज़ नहीं कर सकती. अगर मुझे कोई चीज़ पसंद आएगी, तो ही मैं उसमें दिलचस्पी दिखाऊंगी और जहां तक चेहरे की बात है कि मेरी भौंहे हमेशा चढ़ी रहती हैं. अगर मैं बहुत ख़ुश भी रहूंगी तो मेरा चेहरा बना हुआ ही रहेगा, इसका रणबीर से कोई लेना-देना नहीं है. आजकल मेरे दिमाग़ में बहुत सारी चीज़ें चलती रहती हैं, जो अच्छी बात नहीं है. मेरा दिमाग़ एक जगह नहीं रहता, बल्कि इधर-उधर दौड़ता रहता है. रणबीर ऐसे नहीं हैं.''
ये भी पढ़ेंः Birthday Special: जानिए लारा दत्ता और महेश भूपति की स्वीट लवस्टोरी (Lara Dutta And Mahesh Bhupathi’s Love Story)
Link Copied
