


इस साल 24 फरवरी को जब अजय और काजोल ने शादी के 20 साल पूरे किए तो इस अवसर पर काजोल में इस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा एनीवर्सिरी विश शेयर करते हुए सभी को उनकी शादीशुदा ज़िंदगी की सफलता का राज़ बताया था. काजोल ने कैप्शन दिया..मैंः तुम आज क्या करना चाहते हो? अजयः मैं नहीं जानता. तुम क्या करना चाहती हो.मैंः तुम्हें क्या करने का मन कर रहा है? अजयः चलो घर पर ही रहते हैं और कुछ अच्छा खाना ऑर्डर करते हैं? मैंः बिल्कुल सही....

एक अन्य इंटरव्यू में काजोल ने अपने हनीमून के समय घटी एक मजेदार घटना के बारे में बताते हुए कहा था,'' हम हनीमून के लिए ग्रीस गए थे. वहां गए 40 दिन हो चुके थे. अजय अब तक बहुत बोर हो चुके थे. एक दिन सुबह उठते हुए अजय ने कहा कि उन्हें बुखार और सिरदर्द हो रहा है. मैंने उन्हें दवाइयां लाकर दीं, लेकिन वे फिर भी कहते रहे तो मेरी तबियत ठीक नहीं है. मैंने जब उनसे पूछा कि अब क्या करें तो उन्होंने कहा कि चलो घर चलते हैं. मैंने कहा कि सिरदर्द के लिए घर तो फिर अजय ने बताया कि वे बहुत बोर हो चुके हैं. '' एक दूसरे इंटरव्यू में काजोल ने इस बात पर चर्चा की थी कि आजकल की जेनरेशन रिश्तों को क्यों नहीं निभा पाती? काजोल ने कहा,''मुझे लगता है कि आजकल के यंग कपल्स में सहनशक्ति नहीं रह गई है. उनमें धैर्य नहीं है. वे पार्टनर को दूसरा मौक़ा नहीं देना चाहते. आजकल एक भी ग़लती होने पर लोग शादियां तोड़ देते हैं.''
ये भी पढ़ेंः शादी की 12वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐश-अभि, देखिए इस पावर कपल के कुछ यादगार पिक्स (On Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan’s 12th Wedding Anniversary, Here’s Looking At Their Adorable Pictures Over The Years)
Link Copied

