- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
शादी की 12वीं सालगिरह सेलिब...
Home » शादी की 12वीं सालगिरह सेलिब...
शादी की 12वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐश-अभि, देखिए इस पावर कपल के कुछ यादगार पिक्स (On Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan’s 12th Wedding Anniversary, here’s looking at their adorable pictures over the years)

ग्लैमर वर्ल्ड में जहां हमें तलाक की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं, वहां ऐश और अभिषेक (Ash and Abhishek) जैसी जोड़ियां भी हैं, जो तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद शादी (Marriage) के बंधन को बख़ूबी निभा रहे हैं. जी हां, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी को 12 वर्ष हो गए हैं. वे उन कपल्स में भले ही नहीं है कि आए दिन सोशल मीडिया पर अपने प्यार का प्रदर्शन करते रहते हैं या फिर इस बारे में बातें करते हैं. पर वे जिस तरह से एक-दूसरे की तरफ़ देखते हैं, उससे ही काफ़ी बातें साफ हो जाती हैं और उनके बीच की प्यार की गहराई का पता चलता है. आज यानी 20 अप्रैल को उनकी शादी का 12 साल हो गए हैं. इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने के लिए यह कपल मालदीव्स में सेलिब्रेट कर रहा है. देखिए मालदिव्स वेकेशन के पिक्स
ये दोनों सुखी शादीशुदा कपल्स के सबसे अच्छे उदाहरण हैं. कुछ साल पहले एक एक जानी-मानी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में अभिषेक व ऐश में एक-दूसरे के बारे में बहुत सी बातें शेयर की थीं. अभिषेक ऐश्वर्या की तारीफ़ करते थक नहीं रहे थे, वहीं ऐश के पास के पति को प्यार करने के बहुत से कारण हैं. इसी इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था, ”एक पुरुष के रूप में अपनी पत्नी को आगे बढ़ते देखने से बढ़कर और कोई ख़ुशी नहीं हो सकती. चाहे ऐश पद्मश्री मिले या फिर वो कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाए, मैं उसे हमेशा सपोर्ट करता हूं और करता रहूंगा. जो लोग ये कहते हैं कि पत्नी के करियर में इस तरह सपोर्ट करना मर्दाना हरक़त नहीं है, मुझे बेवकूफ ही लगते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि जब सारी चीज़ें बीतने बाद अंत में आप दोनों अकेले बेडरूम में होते हैं तो आपको एहसास दिलाती है कि उसके लिए आप दुनिया के सबसे इंपॉर्टेंट इंसान हैं. इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है. ऐश और अभि की शादी की सालगिरह के अवसर पर देखिए दोनों के क्यूट पिक्स…