टीवी एक्ट्रेस मानसी कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं, इन दिनों वो टीवी शो 'दिव्य-दृष्टि' में भी एक अहम किरदार में नजर आ रही है. जबकि इससे पहले वो इश्कबाज के अलावा, क्राइम पेट्रोल और रियल्टी टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुकी है. मोहित और मानसी की सगाई धर्मशाला में हुई थी. इनकी सगाई के बाद फैंस इनकी शादी की तारीख के इंतजार में थे लेकिन हाल ही में दोनों के इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो करने के बाद इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई.
इन खबरों पर खुद मानसी ने भी चुप्पी तोड़ दी है. मानसी ने एक मशहूर अखबार को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया है कि उन्होने मोहित के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया है. मानसी ने कहा, 'हां अब मैं और मोहित अलग हो चुके हैं. कभी-कभी कुछ चीजें बेमतलब हो जाती है. हमने भी स्वीकार कर लिया है कि हम एक दूसरे के लिए नहीं बने है.
इतना ही नहीं, टीवी स्टार ने ये भी साफ किया कि दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. मानसी ने कहा, 'हमारे बीच एक दूसरे के लिए अब कोई फीलिंग नहीं है. मैंने और मोहित दोनों ने एक दूसरे के लिए पहले भी न कभी कुछ गलत बोला था और न ही आगे भी बोलेंगे. मैं अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक नहीं करना चाहती और इसे खुद अपने तक ही सीमित रखना चाहती हूं,'
मानसी की तरह मोहित को भी टीवी प्रेमी कई टीवी सीरियल्स में देख चुके हैं. वो 'पोरस', 'बालिका वधू' और 'मेरी आशिकी तुमसे है' में दिखे थे. इसके बाद मोहित ने बॉलीवुड का भी रुख किया था और वो 'मसान', 'एबीसीडी 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः न्यूयॉर्क में अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं विकी कौशल, जानिए उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें (Happy Birthday Vicky Kaushal)
Link Copied
