https://www.instagram.com/p/BxsceadBwny/
आपको याद दिला दें कि दीपिका ने दीया और बाती हम में संध्या के किरदार के साथ टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा है. यह शो टीवी पर पांच सालों तक चला था और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय था. रोहित से शादी के बाद एक इंटरव्यू में अपने पति के बारे में बात करते हुए संध्या ने कहा था कि रोहित ने मुझे सबकुछ सिखाया. अब तक मैंने जो कुछ भी सीखा है, उसका श्रेय रोहित को जाता है. उन्होंने ही मुझे एक्ट्रेस बनाया है. मैं उनपर आंख मूंदकर विश्वास करती हूं. हम सेट पर 12 से 18 घंटों तक साथ रहते थे. हमें एक-दूसरे की पसंद-नापसंद सबकुछ पता है. इसलिए वे मेरे लिए सबसे सही व्यक्ति हैं.'' आपको बता दें कि दीपिका इन दिनो बालाजी के नए शो कवच 2 के लिए शूट कर रही हैं, जिसमें उनका मुख्य किरदार होगा. उनके अलावा इस सीरियल में साक्षी तंवर, प्राची देसाई और राम कपूर भी नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ेंः राजघराने से संबंध रखनेवाली इस अभिनेत्री को ऑडिशन में अंजान व्यक्ति के साथ इंटिमेट होने के लिए कहा गया (‘Had To Make Out With Stranger’- Aditi Rao Hydari)
Link Copied
