आपको याद दिला दें कि शादी करने से पहले इमरान और अवंतिका ने कम से कम 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. उन दोनों की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी. शादी के इतने सालों बाद उनके अलगाव की खबर उनके चाहनेवालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. इमरान और अवंतिका की एक बेटी है. जिसका जन्म 9 जून 2014 को हुआ था और अपने पापा की तरह ही बहुत क्यू दिखती है. इमरान और अवंतिका अक्सर सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर करते रहते हैं, जिससे पता चलता था कि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. ऐसे में उनके ब्रेकअप की खबरें हैरान करनेवाली हैं.
काम की बात करें तो इमरान ख़ान बड़े पर्दे पर अंतिम बार 2015 में फिल्म कट्टी बट्टी में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनकी हीरोइन कंगना रनौत थी. फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. खबरों की मानें तो इमरान जल्द ही डायरेक्टर बननेवाले हैं और वे शॉर्ट फिल्म मिशन मार्सः कीप वॉकिंग इंडिया डायरेक्ट करेंगे.
ये भी पढ़ेंः ‘दीया और बाती हम’ की संध्या ने मनाया अपने बेटे का दूसरा जन्मदिन, देखें पिक व वीडियो (Deepika Singh Goyal Celebrates Son Soham’s Second Birthday, Shares An Adorable Photo)
Link Copied
