शाहरुख ख़ान पार्टी में ग्रे कलर का कुर्ता पहनकर शामिल हुए. जबकि सलमान ब्लैक शर्ट और फेवरेट रिप्ड जीन्स में नज़र आए. सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं, हालांकि वे सलमान के साथ पार्टी में नहीं आई थीं. इस पार्टी के पिक्स और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
एक पिक्चर में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ज़ीशान शाहरुख के साथ कबाब का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. एक वीडियो में शाहरुख मेहमानों के साथ बात करते हुए व कबाब का आनंद लेते नज़र आए.
https://www.instagram.com/p/ByOuQcdhp8S/
https://www.instagram.com/p/ByOqRLUB032/
कैटरीना कैफ इस इफ्तार पार्टी में अपने वाइट ट्रेडिशनल अवतार में किसी परी जैसी लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन ज्वैलरी से एक्सेसराइज किया.
इफ्तार पार्टी में मौनी रॉय एक फ्लोरल फ्लौरलैंथ अनारकली में बेहद खूबसूरत दिखीं, उन्होंने इसके साथ हैवी गोल्डन ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी किए.
मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इफ्तार पार्टी में एम्बेलिश्ड शरारा में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को हैवी ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया.
कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने पति के साथ पार्टी में शामिल हुईं. उर्मिला ने गोल्डन सूट और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति मोहसिन अख्तर मीर ने सिंपल कुर्ता पहन रखा था. पति के साथ उनकी जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी.
एक्ट्रेस सोफी चौधरी इस पार्टी में पेस्टल लहंगे में नजर आईं.
ये भी पढ़ेंः तैमूर के साथ इटली में छुट्टियां मना रहे हैं सैफरीना, देखें पिक्स (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan Chill Under The Tuscan Sun With Son Taimur)
Link Copied
