- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी म...
Home » बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार...
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखा सितारों का जलवा, देखें पिक्स व इनसाइड वीडियो (Inside Baba Siddique’s Iftar Party: Shah Rukh Khan Enjoys Kebabs, Salman Khan Takes Selfies. See Pics, Videos)

जाने-माने पॉलिटीशियन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Ki Iftar Party) में हर साल नामी-गिरामी बॉलीवुड हस्तियां (Bollywood Celebrities) शामिल होती हैं. इस साल भी सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. रविवार शाम को बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे (Son) ज़ीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान सहित कई जानी-मानी बॉलीवुड सितारों ने शिरकत किया.. सलमान के अलावा इस पार्टी में उनके भाई सोहेल और अरबाज़ खान और उनकी गर्लफ्रेंड, उनके पिता सलीम ख़ान, सलमान की आगामी फिल्म भारत में उनकी को-स्टार कैटरीना कैफ, सलमान की बहन अर्पिता और अलवीरा, अर्पिता के पति आयुष शर्मा, एक्टर अपारशक्ति खुराना, मॉनी राय, उर्मिला मातोंडकर, रवीना टंडन और उनके पति, एक्टर सोनू सूद, जैकी भगनानी, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और टीवी जगत की बहुत-सी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
शाहरुख ख़ान पार्टी में ग्रे कलर का कुर्ता पहनकर शामिल हुए. जबकि सलमान ब्लैक शर्ट और फेवरेट रिप्ड जीन्स में नज़र आए. सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं, हालांकि वे सलमान के साथ पार्टी में नहीं आई थीं. इस पार्टी के पिक्स और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
एक पिक्चर में बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे ज़ीशान शाहरुख के साथ कबाब का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. एक वीडियो में शाहरुख मेहमानों के साथ बात करते हुए व कबाब का आनंद लेते नज़र आए.
View this post on InstagramA post shared by Deepak Srkian (@iamdeepaksrkian) on
View this post on InstagramA post shared by Deepak Srkian (@iamdeepaksrkian) on
कैटरीना कैफ इस इफ्तार पार्टी में अपने वाइट ट्रेडिशनल अवतार में किसी परी जैसी लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन ज्वैलरी से एक्सेसराइज किया.
इफ्तार पार्टी में मौनी रॉय एक फ्लोरल फ्लौरलैंथ अनारकली में बेहद खूबसूरत दिखीं, उन्होंने इसके साथ हैवी गोल्डन ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी किए.
मणिकर्णिका एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इफ्तार पार्टी में एम्बेलिश्ड शरारा में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को हैवी ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया.
कांग्रेस नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर अपने पति के साथ पार्टी में शामिल हुईं. उर्मिला ने गोल्डन सूट और दुपट्टा पहना था, जबकि उनके पति मोहसिन अख्तर मीर ने सिंपल कुर्ता पहन रखा था. पति के साथ उनकी जोड़ी बहुत अच्छी लग रही थी.
एक्ट्रेस सोफी चौधरी इस पार्टी में पेस्टल लहंगे में नजर आईं.