ग़ौरतलब है कि ईशा ने प्रेग्नेंसी की खबर इसी साल जनवरी में फैन्स के साथ शेयर की थी. उन्होंने अपनी बेटी राध्या की पिक लगाकर लिखा कि मैं बड़ी बहन बननेवाली हूं. शाहिद और मीरा कपूर ने भी इसी अंदाज़ में सेकेंड प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी.
इसी साल मई महीने में ईशा की गोद भराई का रस्म हुआ. जिसके पिक व वीडियो ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. एक रस्म में होनेवाली मम्मी अपने पीछे की तरफ फूल फेंकती है और जो उस फूल को कैच करता है, वो औरत मां बन सकती है. ईशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब आपकी छोटी बहन फूल कैच कर लेती है और उसको पता नहीं क्यो....फिर बाद में उसे पता चलता है कि वो नेक्स्ट मम्मी टू बी है....
https://www.instagram.com/p/BxHQO7qh0yC/
आपको याद दिला दें कि ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी और उनकी पहली बेटी राध्या तख्तानी का जन्म 20 अक्टूबर 2017 को हुआ था. गौरतलब है कि हेमामालिनी और धमेंद्र की छोटी बेटी अहाना का एक बेटा है. जिसका नाम डेरियन है. डेरियन का जन्म 2015 में हुआ था. काम की बात करें तो ईशा अंतिम बार शॉर्ट फिल्म केकवॉक में नज़र आई थी. इसके अलावा ईसा अपनी मां हेमामालिनी के डांस वैलेट रामायण में सीता की भूमिका भी निभा चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः अमिताभ का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, जानिए कौन है हैकर (Amitabh Bachchan’s Twitter Account Gets Hacked And The Tweets Are Shocking)
Link Copied
