अर्जुन कपूर पहली मुलाकात में भले ही सख़्त मिजाज लगते हों, लेकिन वे दिल से बेहद संवेदनशील हैं. फिलहाल वे अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ न्यूयॉर्क में छुटि्टयां मना रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन यह बात सभी को पता है. एक इंटव्यू में अर्जुन कपूर ने कहा था, '' जहां तक शादी की बात है तो बातें होना स्वाभाविक है. चूंकि मेरे दोस्तों की शादी हो चुकी है इसलिए लोगों को लगता है कि मुझे भी शादी कर लेनी चाहिए. मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत खुश हूं और मैं ऐसे ही रहना चाहता हूं. मैंने कभी कोई बात छुपाई नहीं है और आगे भी अगर कुछ बताने लायक हुआ तो ज़रूर बताऊंगा.''
काम की बात करें तो अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म अर्जुन और पिंकीफरार और आशुतोष गोवित्रिकर की पानीपत है. हमें उम्मीद है कि आनेवाला समय अर्जुन के लिए ढेरों खुशियां लेकर आएगा.
ये भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधीं सलमान व अक्षय कुमार की ये हीरोइन, देखें पिक्स (Aarti Chabria Gets Married To Visharad Beedassy In Mubami)
Link Copied
