सैफ अली खान
पटौदी के नवाब बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश पुरुषों में से एक हैं. उनकी पहली शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. जिससे उनको सारा और इब्राहिम जैसे दो प्यारे बच्चे हैं. बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी की और 46 की उम्र में तैमूर के पिता बने.
शाहरुख खान
शाहरुख के बेटे अबराम का जन्म तब हुआ था जब वो 47 साल के थे. गौरी और शाहरुख ने आईवीएफ से पैरेंट्स बनने का फैसला किया था. इसके बाद अबराम का जन्म हुआ. शाहरुख के दो बच्चे हैं और भी हैं. जिनका नाम सुहाना और आर्यन है.
आमिर खान
सैफ की तरह की आमिर खान भी 46 की उम्र में तीसरी बार पिता बने थे. जब उनकी पत्नी किरण राव में IVF सेरोगेसी से आज़ाद राव खान की जन्म दिया था. आमिर की पहली शादी से जुनैद और ईरा नामक दो प्यारे बच्चे हैं.
सोहेल खान
सलमान के भाई सोहले खान का जब दूसरा बेटा पैदा हुआ, तब उनकी उम्र 42 साल थी. उनके पहले बेटे निर्वाण और दूसरे बेटे योहान में 10 साल का गैप है. योहान का जन्म IVF सेरोगेसी के जरिए हुआ था.
संजय दत्त
संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे, उनकी एक बेटी त्रिशाला है जो विदेश में रहती है, मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. जब संजय दत्त 51 साल के थे जब मान्यता ने दो जुड़वा बच्चों इकरा और शाहरन को जन्म दिया था.
नवाजुद्दीन सिद्धिकी
इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन के बेटे यानी सिद्धिकी के जन्म के समय एक्टर की उम्र 41 वर्ष थी.
प्रकाश राज
फिल्म सिंघम के जयकांत शिखरे को कौन नहीं जानता होगा. प्रकाश राज जब 50 साल के थे तब वो बेटे वेदांत के पिता बने थे. साल 2010 में प्रकाश राज ने पोनी वर्मा से शादी की थी.
मनोज वाजपेयी
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड कलाकारों में से एक और दो बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुके मनोज वाजपेयी ने 2006 में एक्ट्रेस नेहा वाजपेयी से शादी की थी. 2011 में उनकी पहली बेटी अवा पैदा हुई, उस वक़्त उनकी उम्र 42 वर्ष थी.
रोनित रॉय
रोनित फिल्म व टीवी जगत के जाने-माने चेहरों में से एक हैं. रोनित की पहली शादी से एक बेटी है और दूसरी बीवी नीलम से दो बच्चे हैं. जब रोनित के बेटे अगस्थय का जन्म हुआ था, तब उनकी उम्र 42 वर्ष थी.
ये भी पढ़ेंः एकता कपूर की ये एक्ट्रेस दोबारा बननेवाली हैं मां, सोशल मीडिया पर शेयर की न्यूज़ (Ekta Kapoor Actress Panchi Bora Is Pregnant With Second Baby)
Link Copied
