photo courtesy: delicious.com.au
सामग्री:
- 2 लीटर दूध
- 400 ग्राम शक्कर
- 125 ग्राम दही
- थोड़े-से कटे हुए ड्रायफ्रूट्स
- पैन में दूध गरम करें. शक्कर डालकर उबाल लें.
- लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर दूध के आधा रह जाने तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
- एक नॉनस्टिक पैन में बची हुई शक्कर गरम करें.
- धीमी आंच पर चाशनी बनने तक पकाएं.
- ध्यान रखें, शक्कर जले नहीं.
- आंच से उतारकर धीरे-धीरे दूध में मिलाएं.
- दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- कपड़े से ढंककर किसी गरम जगह पर 4-6 घंटे तक रख दें.
- दूध के जम जाने पर इसे फ्रिज में 3-4 घंट तक ठंडा होने के लिए रखें.
- कटे हुए ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied
