22 जनवरी, 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन बन चुका है. 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) का वो अलौकिक क्षण हर किसी के दिल में जीवनभर के लिए अंकित हो गया है. इस अदभुत क्षण का साक्षी बनने का मौका कई फिल्म स्टार्स को भी मिला.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी इस समारोह में शामिल हुई थीं और प्राण प्रतिष्ठा के इस क्षण को देखकर बेहद खुश थीं और वहां से कई फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही थीं. और अब कंगना ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन उनके साथ हुए एक ऐसे चमत्कार (Kangana Ranaut witnesses this miracle incident) का जिक्र किया है, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन गर्भ गृह में पहुंचे हनुमान जी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से कई अचंभित कर देनेवाली घटनाएं सुनाई दे रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन आरती से ठीक पहले हनुमान जी यानी एक बंदर गर्भ गृह में रामलला की मूर्ति के पास पहुंच गया. ये देखकर पुजारियों को लगा कहीं वो मूर्ति को नुकसान न पहुंचाए, लेकिन सब ये देखकर हैरान रह गए कि उस बंदर ने एकटक काफी समय तक मूर्ति को निहारा, फिर चुपचाप वहां से चला गया.
प्राण प्रतिष्ठा होते ही बदल गई रामलला के चेहरे की आभा, खुद मूर्तिकार अचंभित
कर्नाटक के मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) ने भी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुए चमत्कार का जिक्र करते हुए कहा है कि गर्भगृह के बाहर तक उनकी मूर्ति की छवि अलग थी. लेकिन, जैसे ही मूर्ति को गर्भगृह में प्रवेश कराया गया, उसकी आभा ही बदल गई. पता नहीं यह दैवीय चमत्कार है या कुछ और.
कंगना ने भी आसमान में देखा अचंभित कर देनेवाला दिव्य नजारा
अब कंगना ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके एक ऐसी घटना के बारे में बताया है जिस पर वो खुद यकीन नहीं कर पा रही हैं. कंगना ने रामलला की मूर्ति बनानेवाले मूर्तिकार अरुण योगीराज के इंटरव्यू का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, "एक अचंभित करने वाली घटना मेरे साथ भी हुई, जैसे ही राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, आर्मी के हेलीकॉप्टर फूल बरसाने लगे, मैंने ऊपर देखा तो दो विशालकाय पक्षी (गरुड़) आर्मी हेलीकॉप्टर के बीच उड़ रहे हैं. मानो वो भी फूल बरसा रहे हों. मेरी बहन ने कहा वो जटायु और संपाती हैं, फिर ऊपर देखा तो वो नहीं दिखे. और किस-किस ने उन दो दिव्य पक्षियों को देखा?" कंगना के साथ घटी इस घटना को भी राम भक्त चमत्कार ही मान रहे हैं और श्रीराम को बार बार नमन कर रहे हैं.
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कंगना रनौत सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आई थीं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होते ही कंगना खुशी से झूमती हुई और जोर-जोर से जय श्रीराम जय श्रीराम बोलते हुए नजर आईं थीं. वहीं, अब उन्होंने अपने साथ हुए इस चमत्कार का जिक्र किया है.