Link Copied
‘हानिकारक बापू’ आमिर ने विश किया हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे (Aamir Khan aka ‘Haanikaarak Bapu’ Wishes Happy Children’s Day)
इन दिनों हानिकारक बापू बने हुए हैं आमिर खान. जब से दंगल फिल्म का गाना बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है... रिलीज़ हुआ है आमिर इसी नाम से जाने जा रहे हैं. यहां तक की जब आमिर ने चिल्ड्रेन्स डे पर विश करने के लिए एक वीडियो बनाया तो वहां भी उनकी ऑन स्क्रीन बेटियों ने उन्हें हानिकारक बापू बुला दिया. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा दंगल फिल्म में गीता फोगट और बबीता कुमारी का किरदार निभा रही हैं, इन दोनों के साथ आमिर ने एक क्यूट-सा वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों आमिर को बोलने का मौक़ा ही नहीं दे रही हैं और आमिर को हानिकारक बापू कह के चिढ़ा रही हैं. आप भी देखें ये वीडियो, जो आमिर ने शेयर किया है टि्वटर पर.
https://twitter.com/aamir_khan/status/798085369640009728
अगर आपने अब तक दंगल का हानिकारक बापू... गाना अब तक नहीं देखा है, तो यहां देख लीजिए ये गाना.
https://youtu.be/6RB89BOxaYY