 पीके फिल्म में दूसरे ग्रह के एस्ट्रोनॉट बने आमिर खान अब एक बार फिर आंतरिक्ष की सैर करेंगे, लेकिन इस बार वो धरती से मंगल ग्रह पर जाएंगे. जी हां ऐसा होगा, लेकिन फिल्म में. ख़बर है कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक में आमिर खान राकेश कुमार का रोल करेंगे.
सुनने में ये भी आया है कि फिल्म का टाइटल सैल्यूट होगा. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला के साथ आमिर खान भी इस फिल्म को-प्रोड्यूस करेंगे.
फिलहाल आमिर खान अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में बिज़ी हैं.
पीके फिल्म में दूसरे ग्रह के एस्ट्रोनॉट बने आमिर खान अब एक बार फिर आंतरिक्ष की सैर करेंगे, लेकिन इस बार वो धरती से मंगल ग्रह पर जाएंगे. जी हां ऐसा होगा, लेकिन फिल्म में. ख़बर है कि भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर बनने वाली बायोपिक में आमिर खान राकेश कुमार का रोल करेंगे.
सुनने में ये भी आया है कि फिल्म का टाइटल सैल्यूट होगा. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला के साथ आमिर खान भी इस फिल्म को-प्रोड्यूस करेंगे.
फिलहाल आमिर खान अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में बिज़ी हैं.
         
            Link Copied
            
        
	
