तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल को बेबी गर्ल का आगमन हुआ था. कपल ने हाल ही में अपनी बेटी के नामकरण संस्कार का आयोजन किया इस नेमिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी शामिल हुए थे. आमिर ने इस नेमिंग सेरेमनी में कपल की बेटी का नाम भी रखा.

22 जनवरी को टॉप बैडमिंटन स्टार और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ज्वाला गुट्टा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. हाल ही में ज्वाला गुट्टा और तमिल एक्टर विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने अपनी बेटी की नेमिंग सेरेमनी होस्ट किया. इसी के साथ कपल ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया.

विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने अपनी बेटी के लिए स्पेशल नेमिंग सेरेमनी होस्ट हैदराबाद में होस्ट की. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी शिरकत की. नेमिंग सेरेमनी का मोस्ट स्पेशल मोमेंट वह था जब आमिर ने कपल की बेटी का नाम अनाउंस किया.

और अब फेवरेट कपल विशाल और ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने के लिए बेटी के नेमिंग सेरेमनी की खूबसूरत झलकियां शेयर की है. एक्स पर ज्वाला ने जो तस्वीरें शेयर की हैं कि उनमें आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. एक फोटो में आमिर खान बेबी गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में आमिर खान कपल की बेटी को अपनी गोद में लिए नजर आ रहे हैं. तीसरी फोटो में आमिर पूरी फैमिली के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटोज में विष्णु के बेटे आर्यन भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए ज्वाला ने एक इमोशनल आमिर खान ने लिखा है. ज्वाला ने लिखा- हमारी मीरा. इस से ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता था. ये जर्नी आपके बिना पॉसिबल नहीं होती आमिर. हम आपसे प्यार करते हैं. पी.एस. थैंक्यू फॉर ब्यूटिफुल और थॉटफुल नेम.

विष्णु ने कैप्शन में लिखा- हमारी मीरा को इंट्रोड्यूस कर रहे हैं.. आमिर खान सर को बहुत बड़ा हग, जो हमारी बेटी का नाम रखने के लिए हैदराबाद तक आए. मीरा अनकंडीशनल लव और शांति को रिप्रेजेंट करती है. आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर बहुत मैजिकल रहा है.

नेमिंग सेरेमनी की तय तस्वीरें देखकर कपल के फैंस उन्हें कमेंट बॉक्स में बधाई संदेश लिख रहे हैं और बेबी गर्ल अपना प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा ने अप्रैल 2021 में हैदराबाद में अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी रचाई थी. शादी से 2 साल पहले तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.