Close

मुंबई छोड़ चेन्नई शिफ्ट हो रहे हैं आमिर खान, इस वजह से लिया इतना बड़ा फैसला, मां से है खास कनेक्शन (Aamir Khan to leave Mumbai and relocate to Chennai amid mother Zeenat Hussain’s ill health)

आमिर खान (Aamir Khan) ने भले ही एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन किसी न किसी वजह से वो न्यूज में बने रहते हैं. एक तरफ उनकी बेटी आइरा खान (Ira Khan)की शादी (Ira Khan Wedding) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और दूसरी एक्टर खबर आ रही है कि आमिर खान ने मुंबई छोड़ने (Aamir khan leaving Mumbai) का फैसला कर लिया है. लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आमिर खान ने अचानक ये फैसला क्यों किया. ऐसे में खबर आ रही है कि आमिर मुंबई छोड़ कर चेन्नई जाने वाले हैं. और इसकी वजह उनकी मां जीनत हुसैन (Aamir Khan's mother Zeenat Hussian) हैं.

आमिर खान एक्टिंग छोड़ इन दिनों अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं. एक्टर अपनी मां के भी बेहद करीब हैं. ऐसे में वो चेन्नई जाकर मां के साथ रहना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने दो महीने तक मुंबई छोड़ चेन्नई में रहने का फैसला किया है. आमिर की मां चेन्नई में रहती हैं जो इन दिनों बीमार हैं और वहीं पर एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी में उनका इलाज चल रहा है.

आमिर ने चेन्नई में ट्रीटमेंट सेंटर के पास ही एक होटल में अपने रहने का इंतजाम किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां के साथ आ जा सकें और उन्हें वह प्यार और सपोर्ट दे सकें, जिसकी उन्हें जरूरत है. आमिर खान का अपने परिवार के लिए यह समर्पण उनके मजबूत रिश्तों का सबूत है जो उन्हें एक साथ जोड़े रखता है.

आमिर खान ने हाल में एक कॉन्क्लेव में कहा था कि वे अपने परिवार के साथ और ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. एक्टिंग से ब्रेक लेने की भी एक्टर ने यही वजह बताई थी. आमिर इस बात का पछतावा है कि वे फिल्मों और एक्टिंग के चलते अपने परिवार को जरूरी समय नहीं दे पाए, लेकिन अब वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं. इसीलिए आजकल अपना ज्यादातर वक्त परिवार के साथ गुजारते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Per) में नजर आने वाले हैं. ये  9 बच्चों की कहानी है, जिन्हें कई सारी प्रॉब्लम होती हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर ने बताया कि ये फिल्म दर्शको को खूब हंसाने वाली है.

Share this article