Close

शुरू हुए आमिर खान की बेटी आइरा खान और नुपुर शिखरे के प्री वेडिंग फंक्शन, महाराष्ट्रीयन रस्म ‘केलवन’ सेरमनी में ट्रेडिशनल नथ पहने मराठी मुलगी बनी नज़र आईं आइरा (Aamir Khan’s daughter Ira Khan’s pre-wedding festivities began, Ira looks beautiful in Marathi ‘Nath’)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने आखिरकार बिटिया आइरा खान (Aamir Khan’s daughter Ira Khan) की शादी की तारीख कुछ दिनों पहले ही सामने आ गई थी. आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग अगले साल की शुरुआत में यानी जनवरी 2024 में शादी के बंधन में बंधेंगी. उससे पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शन (Ira Khan's pre-wedding festivities) की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें आइरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. हाल ही में आइरा और नुपुर की केलवन सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों फैमिली के लोग साथ आए और होनेवाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

महाराष्ट्रीयन रिवाज़ के अनुसार शादी से पहले केलवन सेरेमनी की जाती है, जिसमें होने वाली दुल्हन और दूल्हे के माता-पिता एक-दूसरे की फैमिली को खाने पर इनवाइट करते हैं और दोनों तरफ से गिफ्ट भी दिए जाते हैं. शादी से पहले नुपुर शिखरे के घर पर आइरा के लिए केलवन सेरेमनी रखी गई, जिसमें दोनों फैमिली के लोग शामिल हुए.

आइरा खान ने अपनी केलवन सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें आइरा और नुपुर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस सेरेमनी में आइरा खान पूरी मराठी मुलगी लगीं. पिंक-व्हाइट लहरिया साड़ी के साथ मराठी स्टाइल की नथ में आइरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने पूरी फैमिली की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

इस केलवन सेरेमनी में आइरा की मां रीना दत्ता (Reena Dutta) भी दिख रही हैं, लेकिन आमिर खान इस फंक्शन में शामिल नहीं हो पाए. एक तस्वीर में रीना दत्ता, नूपुर की मां के नजर आ रही हैं. वहीं  आइरा की करीबी फ्रेंड एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी इस सेरेमनी में शामिल हुईं.

एक रिपोर्ट के अनुसार आइरा और नुपुर 3 जनवरी, 2024 को शादी के बंधन में बंधेंगे. पहले दोनों कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे.

वहीं खबर है कि पापा आमिर 13 जनवरी को मुंबई में अपनी बेटी के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं.

Share this article