बॉलीवुड के मि परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर जल्दी ही शहनाई बजने वाली है. उनकी लाडली आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ जनवरी में शादी रचाने जा रही हैं. शादी में अब कुछ ही दिन बचे हैं और शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच इरा की शादी का जश्न भी शुरू हो चुका है, जिसकी कुछ तस्वीरें इरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
बीती रात आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे के प्री वेडिंग फंक्शन (Ira And Nupur Wedding function began) की शुरुआत हुई. चूंकि नूपुर महाराष्ट्रीयन हैं, इसलिए उनके प्री वेडिंग फंक्शन भी महाराष्ट्रीयन रीति रिवाजों के साथ शुरू हुए, जिसके तहत कल रात इरा और नुपुर की केलवन सेरेमनी हुई, जिसमें दोनों फैमिली के लोग साथ आए और होनेवाले दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया, जिसकी कुछ तस्वीरें इरा खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
अपनी केलवन सेरेमनी में इरा खान ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी और नो मेकअप, माथे पर बिंदी और गोल्डन झुमके में इरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं नूपुर ने भी रेड रंग का कुर्ता और गोल्डन जैकेट पहन रखा था. इस मौके पर इरा और नूपुर दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद थे और सबने खूब एंजॉय किया और तस्वीरें भी क्लिक करवाईं.
इरा खान ने इंस्टा स्टोरी पर इस फंक्शन की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वहां मौजूद मेहमान टेबल पर एक साथ डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर की एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) ऑफ-व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनके बेटे आजाद भी केलवन खाते दिख रहे हैं. महाराष्ट्रीयन रिवाज़ के अनुसार शादी से पहले केलवन सेरेमनी की जाती है, जिसमें होने वाली दुल्हन और दूल्हे के माता-पिता एक-दूसरे की फैमिली को खाने पर इनवाइट करते हैं और इस तरह से शादी के जश्न की शुरुआत हो जाती है.
दोनों जनवरी की शुरुआत में शादी के बंधन में बांधनेवाले हैं. पहले शादी की तारीख 3 जनवरी बताई गई थी, लेकिन पिछले दिनों दोनों का वेडिंग कार्ड वायरल हुआ था, जिसके अनुसार इरा खान 13 जनवरी को शादी रचाएंगी. हालांकि अब तक उनकी फैमिली की ओर से शादी की डेट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. लेकिन माना जा रहा है कि उनकी शादी मुंबई में ही काफी ग्रैंड तरीके से होगी.
बता दें कि आयरा खान के मंगेतर नुपुर शिखरे जाने माने फिटनेस एक्सपर्ट और कंसल्टेंट हैं. वह आमिर खान के भी ट्रेनर रह चुके हैं और इरा को भी फिटनेस ट्रेनिंग देते थे. इसी दौरान दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे, जिसके बाद पिछले साल दोनों की धूमधाम से सगाई कर दी गई.