फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर ने ये वीडियो अपनी जर्नी शुरू करने से पहले और एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में सवार होने से पहले बनाया है.

पिछले दिनों सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी एक हाउस वाइफ की थी, जो ससुराल की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपने आत्मनिर्भर बनने के सपने की बलि चढ़ा देती है. फिल्म में सान्या के किरदार की जितनी तारीफ हुई उतनी ही प्रशंसा सान्या मल्होत्रा के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह की भी हुई.

हाल ही में एक्टर कंवलजीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. वे कोलंबो जाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं. एक्टर द्वारा शेयर किया गया वीडियो उनकी उड़ान भरने से पहले का है. इस वायरल वीडियो में कंवलजीत सिंह एयर इंडिया पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में कंवलजीत सिंह एयर पोर्ट के किसी लाउंज में बैठे हुए दिख रहे हैं. कहते हुए दिख दे रहे हैं- मैं कोलंबो जा रहा हूं. विल बना दी है. चलिए कोलंबो में मिलते हैं. एयर इंडिया से फ्लाई कर रहा हूं. जैसे ही कंवलजीत सिंह ने इस वीडियो को शेयर किया, तुरंत वायरल होने लगा. उनके फैंस इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.



