बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Aamir Khan's daughter) आइरा खान (Ira Khan) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन खबरों में हमेशा बनी रहती हैं. आइरा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. आइरा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. आइरा जल्दी ही शादी करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी शादी की डेट फिक्स हो चुकी है और शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आइरा खान मंगेतर नुपूर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट मैरिज के बाद आइरा और नुपूर की ग्रैंड वेडिंग भी होगी. शादी के सारे फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे और सारी रस्में उदयपुर में होंगी. इस वेडिंग सेरेमनी में दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर शामिल होंगे. ये एक प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी होगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी शामिल नहीं होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान आइरा की शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और अपनी बिटिया रानी की शादी की तैयारी में खुद पूरी तरह से इन्वॉल्व हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कल आमिर और उनकी एक्स वाइफ व आयरा की मां रीना दत्ता एक साथ स्पॉट हुए थे. इसे भी आइरा की शादी से जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि दोनों मिलकर शादी की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि आइरा और नुपूर ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी. सगाई के बाद एक फंक्शन भी हुआ था, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था. सगाई के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हुए थे जिसमें आमिर खान डांस करते हुए नजर आए थे. आइरा नुपुर के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर खूब सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
आइरा के मंगेतर नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी. तब आइरा 17 साल की थीं और नूपुर उनके ट्रेनर थे. यहीं जिम में उनकी दोस्ती हुई, फिर दोनों डेटिंग करने लगे. आइरा नुपुर को प्यार से पोपेय बुलाती हैं.